ब्रेड का हलवा

ब्रेड का हलवा

30 Minute.
• ब्रैड स्लाइस – 10
• दूध – 600 ग्राम (3 कप)
• घी – आधा कप
• चीनी -100 – 150 ग्राम ( 1/2 – 3/4 कप)
• काजू – 12 -14 (छोटे छोटे काट लें)
• बादाम 8-10 (छोटे छोटे काट लें)
• इलाइची – 6-7 (छील कर कूट लें)

• ब्रैड का हलवा बनाने के लिए आप आटे या मैदे, किसी भी तरह की ब्रैड ले सकते हैं. इन दोनों के अलावा आप मल्टीग्रेन ब्रैड भी ले सकते हैं. अलग तरह के ब्रैड से हलवे का टेस्ट भी अलग आएगा.

• एक कढा़ई में 2 चम्मच तेल डाल कर गरम करें. ब्रैड को छोटे-छोटे टुकडों में तोड़ लें. इन टुकडों को गरम घी में डाल लें. आंच को मीडियम और धीमा रखें. ब्रैड को टुकडों को हमें सुनहरी होने तक भूनना है.

• जब ब्रैड के टुकडे़ सुनहरी हो जाएं तो इनमें दूध और चीनी डाल लें. सारी चीज़ों को अच्छे से मिलाएं और चलाते हुए पकाएं. साथ ही चम्मच की मदद से ब्रैड के टुकडों को दबाते हुए तोड़ दें. अब इसमें 2 चम्मच घी और डाल लें औए हलवे को अच्छे से चिकना होने तक पका लें. थोडे़ से काजू अलग बचा लें और बाकी सारे काजू बादाम हलवे में डाल कर मिला लें. इलायची पाउडर भी डालें और मिला लें.

• स्वादिष्ट ब्रैड का हलवा तैयार है. इसे किसी बाउल में निकाल लें. ब्रैड के गरमा-गरम हलवे को देशी घी और काजू डाल कर सजाएं और तुरंत परोस कर इसके ज़ायके का मज़ा लें.