बेसन की बर्फी
1 Hour 25 Minute.
• बेसन 500 ग्राम
• चीनी 500 ग्राम
• खोवा 250 ग्राम
• पानी 250 मिली ली.
• घी 500 ग्राम
• बादाम, पिस्ता, काजू इच्छानुसार बारीक कटे हुए
• इलायची पाउडर 7-8 इलाइची का
• नारियल पाउडर – १ कप
• एक नानस्टिक या भरी कढाई में घी डालकर गर्म करे .
• उसमे बेसन को छान कर डाले गैस की आंच धीमी रखे, और अच्छे से भूने ब्राउन कलर का होने पर गैस बंद करदे और उतार ले
• अब एक कढाई पानी डालकर गरम करे उसमें चीनी डाले और उबलने दे इसकी २ तार की चाशनी बनानी है जब चाशनी गाढ़ी होने लगे तो चम्मच से निकल कर एक बूँद प्लेट में डाले और थोडा ठंडा होने पर अंगुठे और ऊँगली के बीच तार बना के देखे अगर चाशनी में तार बन रहे है तो चाशनी तैयार है
• अब इसमें बेसन और खोवा मिला के अच्छे से मिक्स कर ले गैस बंद कर दे .
• इसमें नारियल का पाउडर पिसी इलायची भी मिला दे बारीक कटे हुए मेवे भी मिला दे
• एक थाली ले उसमे घी लगा ले और बेसन का मिश्रण उसमें डालकर फैला दे.
• जब मिश्रण ठंडा होकर सेट हो जाये तो इसे बर्फी के आकर में काट ले.
• स्वादिष्ट बेसन की बर्फी तैयार है एयरटाइट डिब्बे में भरकर रखे, खुद भी खाए और मेहमानों को भी खिलाये