प्रॉन सैंडविच

प्रॉन सैंडविच

20 Minute.
• २० प्रॉन
• २ बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल
• ३ चम्‍मच नींबू का रस
• २ बडे़ चम्मच हरा धनिया
• २ बडे़ चम्मच मेयोनीज़
• १० ब्रेड स्लाइस
• एक बडे़ से कटोरे में प्रॉन आधा नींबू का रस मिला कर एक घंटे के लिये रख दीजिये।

• उतनी देर में एक अलग से कटोरे में मायोनीज़ और बचा हुआ नींबू का रस मिला लें।

• अब पैन लीजिये और उसमें १ चम्मच ऑलिव ऑयल डाल कर उसमें मेरिनेटेड प्रॉन को पका लें।

• अब दो ब्रेड लें और उसके दोंनो तरफ मायोनीज़ मिश्रण को अच्‍छी तरह से फैला दें और उस पर तैयार प्रॉन रखें।

• इसके बाद उस पर कटी हुई धनिया पत्‍ती छिड़के और ब्रेड स्‍लाइस से ढंक दें। आपका प्रॉन सैंडविच बिल्‍कुल तैयार है, इसे सॉस के साथ खाएं।