दलिया लापसी

दलिया लापसी

35 Minute.

• घी1 चम्मच

• दलिया (फाडा)1/2 कप

• इलाइची1/2 चम्मच, पाउडर

• ड्राई फ्रूट्स1 चम्मच, सजाने के लिए

• चीनी2 चम्मच, स्वाद अनुसार

• पानी1 1/2 कप • एक नॉन-स्टिक पेन में घी गरम करे और घी पिघल जाये फिर दलिया डाले और ५ से ७ मिनिट तक रंग बदलने तक पकाए.

• गुनगुना पानी डाले और अच्छे से मिला ले.

• अब चीनी डालकर पानी में मिला ले.

• दलिया लापसी को धीमी आच पर पानी सूखने तक पकने दे. इसमें १५ से २० मिनिट तक लग सकते है.

• पानी सूखने की बाद इलाइची पाउडर डाले और अच्छे से मिला ले.

• दलिया लापसी तेयार है. ड्राई फ्रूट्स डालकर गार्निश करे और गरमा गरम सर्व करे.