दम आलू अमृतसरी
• छोटे आलू- 500 ग्राम
• जीरा- 1 चम्मगच
• हींग- चुटकी भर
• प्या ज- 2
• अदरक-लहसुन पेस्टर- 1 चम्म च
• टमाटर- 3
• लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्म च
• जीरा पाउडर- 1 चम्मचच
• धनिया पाउडर- 1 चम्मचच
• हल्दी पाउडर- चम्मचच
• गरम मसाला पाउडर- चम्मचच
• नमक- स्वा दअनुसार
• तेल
• सरसों का तेल- 1 चम्मरच
• पानी- 2 कप
• धनिया पत्तील- गार्निश के लिये
• आलू को छील कर उसमें फोर्क की सहायता से कुछ छेद कर दीजिये।
• फिर इन आलुओं को 15 मिनट के लिये नमक मिले पानी में डाल लीजिये।
• उसके बाद इसे पैन में तेल डाल कर डीप फ्राई करें।
• अब आलुओं को निकाल कर पेपर पर रखें और दुबारा कम तेल पैन में जीरा और हींग डालें।
• फिर कटी हुई प्यालज डाल कर गोल्डान ब्राउन करें।
• फिर अदरक-लहसुन पेस्टग डाल कर 3 मिनट तक फ्राई करें। उसके बाद कटे टमाटर, नमक, जीरा पाउडर, हल्दीर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डाल कर 5 मिनट तक भूने।
• जब टमाटर गल जाए तब उसमें आधा कप पानी डालें और अच्छेप से मिक्सट करें।
• अब उसमें फ्राई किये हुए आलू डाल कर 5 मिनट के लिये पकाएं, फिर उसमें गरम मसाला पाउडर डाल कर चलाएं।
• जब आलू में ग्रेवी अच्छे से समा जाए तब गैस बंद कर दें और कटी हुई हरी धनिया उस पर छिड़क कर सर्व करें।