मसाला ऑमलेट

मसाला ऑमलेट

सामग्री:

• अंडे- 3

• प्याज- 2

• टमाटर- 2

• हरे प्याज- 2

• शिमला मिर्च- 1

• धनिया पत्तीि- 2 चम्मच

• केसर- 1 चुटकी

• मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मचच

• गरम मसाला- 1 चम्म च

• तेल

• नमक

 

विधि:

• सबसे पहले प्याजज को बारीक काट लीजिये। अब टमाटर और हरी प्यािज को भी काट लें। शिमला मिर्च और धनिया को भी काट लें।

• एक छोटा कटोरा लें, उसमें हल्दीट पाउडर, नमन, लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालें। फिर उसमें गरम मसाला पाउडर डाल कर सभी सामग्री को मिक्सद करें।

• मिश्रण में हल्काप सा पानी मिलाएं। अब मिश्रण को बारीक पेस्टं बना लें।

• जब पेस्टे रेडी हो जाए तब उसमें अंडा फोडे़ और ब्लेंरडर से फेटें।

• तवा गरम करें, उसमें ओमलेट का घोल डालें।

• ऑमलेट को फ्राई करें और ब्राउन होने तक पकाएं।

• अब इसे ब्रेड के साथ सर्व करें।