करोंदे की चटनी
30 Minute.
• करोंदे – 100 ग्राम
• हरी मिर्च – 3-4
• कटा हुआ हरा धनिया – 50 ग्राम (1 कटोरी)
• लाल मिर्च – एक चौथाई छोटी चम्मच
• हींग – 1-2 चुटकी
• नमक – स्वादानुसार
• करोंदे, हरी मिर्च, हरा धनिया धो कर साफ कर लीजिये।
• धनिया मोटा-मोटा काट कर सभी चीजों को मिक्सी में डाल कर बारीक पीस लीजिये और बाउल में निकाल लीजिये।
• करोंदे की चटनी तैयार है।