सरसों के पत्तो की चटनी

सरसों के पत्तो की चटनी

5 Minute.
• सरसों के मुलायम पत्ते – 200 ग्राम (कटी पत्तियां 2 कप)
• हरी मिर्च – 2-3
• अदरक – 1/2 इंच लम्बा टुकड़ा
• नमक – आधा छोटी चम्मच
• आम का अचार – 3-4 फांक

• सरसों की मुलायम पत्तिया लेकर 2 बार साफ पानी से धोइये, पानी हटाने के बाद इन पत्तियों को मोटा मोटा काट लीजिये.

हरी मिर्च के डंठल तोड़ कर धो लीजिये. अदरक छील कर धो लीजिये.
सरसों की कटी पत्तियां, हरी मिर्च, अदरक, नमक और आम का अचार मिक्सर जार में डालिये और बारीक पीस लीजिये.

• पिसी हुई चटनी को प्याले में निकाल लीजिये और गरमा गरम खिचड़ी या खाने के साथ परोसिये और खाइये. आम तौर पर यह चटनी बिहार और झारखंड के इलाके में बनाई जाती है. आप इस चटनी को पकौडे के साथ साथ सैन्डविच, मोमो और पीत्जा के साथ भी प्रयोग कर सकते हैं.