विर्जिन मोजिटो

विर्जिन मोजिटो

5 Minute.
• चीनी या पोलो (पेपर मिंट की गोली) – स्वादानुसार
• नींबू – 4
• Limca या Sprite या सोडा – 1 बोतल ( 250 ml )
• पुदीना – 10 पत्ते
• बर्फ – कुचली बर्फ
• नमक – 1 पिंच

• नींबू को छोटे टुकड़ो मे काट लीजिये और बीज वाला भाग निकाल दीजिये।
• जग मे चीनी या पोलो या पेपर मिंट की गोलीया, नींबू और पुदीने की पत्त्तीयॉ डालकर अच्छे से कूठ लीजिये।
• अब कुचली हुई बर्फ और नींबू का रस डाल दीजिये।
• उपर से Sprite या Limca या सोडा डाल दे और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिये। (चाहे तो आप ओर पुदीना डाल सकते है)
• जग मे बर्फ के टुकड़े डाल लीजिये।
• आपका विर्जिन मोजिटो बनकर तैयार है, इसे ठड़ा पीये।