सिन्धी कढ़ी
1 Hour 10 Minute.
• १/२ कप मोटा स्लाईस्ड गाजर
• १/२ कप मोटा स्लाईस्ड आलू (छिला हुआ)
• ३ सहजन फल्ली, प्रत्येक ४ टुकड़ो में कटी हुई
• १/२ कप भिन्डी
• ३ १/२ टेबल-स्पून तेल
• १/२ टी-स्पून सरसों
• १/२ टी-स्पून मेथी के दानें
• ४ कड़ीपत्ता
• १/४ टी-स्पून हिंग
• ४ टेबल-स्पून बेसन
• १/४ टी-स्पून हल्दी
• ३/४ टी-स्पून लाल मिर्च का पाउडर
• नमक , स्वाद अनुसार
• १/४ कप इमली का पल्प
• १/२ टी-स्पून चीनी
• २ टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया
• एक गहरी नॉन-स्टिक कढ़ाई में २ कप पानी उबालिए, उसमे गाजर, आलू और सहजन फल्ली डालिए और मध्यम आंच पर १० मिनट या सब्जियों के नरम होने तक पकाइए। बिना छाने एक तरफ रख दीजिए।
• एक दूसरी गहरी नॉन-स्टिक कढ़ाई में १/२ टेबल-स्पून तेल गरम करिए, उसमे भिन्डी डालिए और मध्यम आंच पर २ से ३ मिनट भूनिए। एक तरफ रख दीजिए।
• उसी गहरी नॉन-स्टिक कढ़ाई में बचा हुआ ३ टेबल-स्पून तेल डालिए, उसमे सरसों, मेथी के दानें, कड़ीपत्ता और हिंग डालिए और मध्यम आंच पर कुछ सेकेंड्स भूनिए।
• उसमे बेसन डालिए, अच्छे से मिलाइए और मध्यम आंच पर १ से २ मिनट या हल्का भूरा रंग होने तक पकाइए।
• उसमे हल्दी और १/२ कप पानी डालिए और गाठे न रहने तक अच्छे से मिलाइए।
• उसमे पकी हुई सब्जियाँ पानी के साथ डालिए, अच्छे से मिलाइए और मध्यम आंच पर १ मिनट पकाइए।
• उसमे लाल मिर्च का पाउडर, नमक, इमली का पल्प और चीनी डालिए, अच्छे से मिलाइए और मध्यम आंच पर १० मिनट, बिच-बिच में हिलाते हुए पकाइए।
• उसमे धनिया और भिन्डी डालिए, अच्छे से मिलाइए और मध्यम आंच पर २ से ३ मिनट, बिच-बिच में हिलाते हुए पकाइए।
• गरमा गरम परोसिए।