रवा रोटी
40 Minute.
• रवा- 1 कप
• नारियल- 3 चम्म च घिसा
• अदरक- 1/4 चम्म च
• मिर्च- 2-3
• चीनी- 1 चम्म च
• तेल- 2 चम्म च
• पानी
• नमक- स्वाचदअनुसार
• सबसे पहले सभी सामग्रियों को एक साथ पानी की सहायता से मिक्से कर के गूथ लीजिये।
• जब हो जाए तब उसे 20 मिनट के लिये किनारे रख दें।
• फिर उसकी छोटी छोटी लोई काट कर उसे रोटी नुमा बना कर तवे पर घी या तेल लगा कर सेंक लीजिये।
• इसे दोनों तरफ गोल्डलन ब्राउन होने तक सेंकिये।