भन्डारे वाली आल् की सब्जी

भन्डारे वाली आल् की सब्जी

30 Minute.
• आलू उबाले हुये – 500 ग्राम ( 6-7 आलू मीडियम आकार के)
• टमाटर – 2
• हरी मिर्च – 2
• अदरक – 1 इंच टुकड़ा
• हरा धनियां – 2-3 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
• रिफाइन्ड तेल या घी – 3-4 टेबल स्पून
• जीरा – आधा छोटी चम्मच
• हींग – 1 पिंच
• हल्दी पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
• धनियां पाउडर – 2 छोटे चम्मच
• लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
• अमचूर पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
• गरम मसाला – 1 छोटी चम्मच
• नमक – 1 छोटी चम्मच से थोड़ा सा अधिक या स्वादानुसार

• टमाटर, हरी मिर्च और अदरक धोइये, बड़े टुकड़ों में काटिये और पीस लीजिये. आलू को छील लीजिये, और मोटा मोटा हाथ से तोड़ लीजिये.

• कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, गरम तेल में जीरा और हींग डालिये, जीरा भुन जाने पर हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डालिये. अब टमाटर, हरी मिर्च और अदरक पेस्ट डालिये, लाल मिर्च पाउडर भी डाल दीजिये और मसाले को जब तक भूनिये तब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे.

• मसाला भूनने के बाद आलू डालिये और चलाते हुये 2 मिनट भून लीजिये. 1.5 कप पानी डालिये, अमचूर पाउडर भी डाल दीजिये. सब्जी में उबाल आने के बाद गरम मसाला और हरा धनियां डालिये और सब्जी को ढककर 5-6 मिनट धीमी आग पर पका लीजिये.

• सब्जी गाड़ी हो होने के बाद इसमें बहुत अच्छी महक आने लगती है. सब्जी को प्याले में निकाल लीजिये और हरा धनियां ऊपर से डालकर गार्निस कीजिये.

• भन्डारे वाली आलू की सब्जी को गरमा गरम पूरी या गरम गरम परांठे के साथ सर्व कीजिये.