फालूदा
20 Minute.
• कुल्फी
• गुलाब का शर्बत
• कुटी हुई बर्फ
• चीनी- 2 कप (400 ग्राम)
• कार्न फ्लोर -1 कप (100 ग्राम)
• तुकमारिया या सब्जा के बीज 1 चम्मच
• फुल क्रीम दूध 1 लीटर (रबडी बनाने के लिये)
• गिलास में सबसे पहले 2 चम्मच कुटी बर्फ डालिये
• 1 बड़ी चम्मच शरबत डालिये.
• 2 बड़ी चम्मच फालूदा सेव डालिये.
• 1 छोटी चम्मच तुकमारिया के फूले हुये बीज डालिये
• 1 बड़ी चम्मच रबड़ी डालिये.
• 2 स्कूप कुल्फी आइसक्रीम रखिये.
• गुलाब शरबत डाल कर सजाइये.
लाजबाव फालूदा आइसक्रीम तैयार है. स्वादिष्ट फालूदा आइस क्रीम परोसिये और खाइये.
इस सामग्री से 10 गिलास फालूदा आइसक्रीम के बनाये जा सकते हैं.