दाल खिचड़ी
45 Minute
• चावल- 2
• मूंग दाल या तूअर दाल- 1 चम्मईच
• पानी- 1 कप
• हल्दीद पावडर- चुटकीभर
• नमक- चुटकीभर
• घी- 1/4 चम्मचच
• सबसे पहले दाल और चावल को धो कर आधे घंटे के लिये पानी में भिगो कर रखें।
• फिर दाल-चावल को कुकर में हल्दीआ पावडर, चुटकीभर नमक और पानी डाल कर खिचड़ी तैयार कर लें। • जब कुकर का प्रेशर निकल जाए तब ढंक्क्न खोल कर चावल और दाल को अच्छीक तरत से मैश कर लें।
• अब इसमें घी डालें और मिक्स करें।
• गरमा गरम ही बच्चे को खिलाएं।