टमाटर प्याज रायता

टमाटर प्याज रायता

10 Minute.
• दही2 कप
• टमाटर1/2 कप कटा हुआ
• प्याज1/4 कप कटा हुआ
• जीरा पाउडर1 चम्मच
• नमकस्वाद अनुसार

• एक बाउल में दही लेकर उसे अच्छे से फेट ले।
• बारीक कटा हुआ टमाटर और प्याज डाले और मिला ले।
• अब जीरा पाउडर और नमक डाले और फेट ले।
• टमाटर प्याज कर रायता तैयार है।

• दही रायता ठंडा या साधारण तापमान पे परोस सकते है। यह रायता चावल के व्यंजन जैसे पुलओ (तवा पुलओ), बिरियानी वगैरा के साथ अच्छा लगताहै।