चीनी के पराठे

चीनी के पराठे

35 Minute.
चीनी – 2 चम्मच
• आटा – 2 बड़ी कटोरी
• नमक – स्वादानुसार
• तेल – 1 टेबल स्पून

• आटे मे नमक स्वादानुसार डाले फिर आटे को अच्छी तरह से गोंध लीजिये.

• फिर आटे की लोई बनाए और उसको रोटी की तरह बेल लीजिये, उसके बीच मे चीनी डाल दीजिये और उसको चारो तरफ से मिला दीजिये, पलोथन लगा कर फिर से बेल लीजिये, फिर तवे पर डाल कर दोनों तरफ से सेख लीजिये, पराठे पर तेल या घी लगा कर सेख लीजिये|

• चीनी का पराठा बन कर तैयार है। इसे मक्खन के साथ परोसे और पराठे का स्वाद लीजिये|