गाजर मटर और बड़ियां

गाजर मटर और बड़ियां

30 Minute.
• गाजर: 100 ग्राम
• मटर: 100 ग्राम
• बींस (ऑप्श1नल): 50 ग्राम \
• अमृतसरी बड़ियां: 100 ग्राम
• रिफाइंड: 70 मिली
• साबुत लाल मिर्च: 3
• साबुत धनिया: आधा चम्मच
• साबुत सौंफ: आधा चम्मच
• साबुत जीरा: आधा चम्मच
• महीन कटा प्याज: 100 ग्राम
• अदर•-लहसुन पेस्ट: 1 छोटा चम्मच
• बारीक कटे टमाटर: 150 ग्राम
• महीन कटी हरी मिर्च: 6
• महीन कटा अदरक: आधा चम्मच
• नमक: स्वादानुसार
• लाल मिर्च पाउडर: 1 छोटा चम्मच
• हल्दी पाउडर: आधा छोटा चम्मच
• धनिया पाउडर: 1 छोटा चम्मच
• जीरा पाउडर: आधा छोटा चम्मच
• महीन कटे टमाटर: 200 ग्राम
• सजावट के लिए: महीन कटा धनिया, महीन कटा अदरक

• हांडी में तेल गर्म कर लाल साबुत मिर्च, साबुत धनिया, साबुत सौंफ, साबुत जीरा डालें और तड़काएं. इसके बाद कटे प्याज डालकर भूरा होने तक भूनें.

• अदरक और लहसुन पेस्ट डालकर 2 मिनट तक भूनें. महीन कटे टमाटर, कटी हरी मिर्च, कटा अदरक डालें और सारे मसाले डालकर टमाटरों को नरम होने तक भूनें.

• फिर इसमें सब्जियां और बड़ियां डालें, अच्छी तरह मिलाएं ताकि मसाला सब्जियों में मिल जाए. पांच मिनट तक पकाएं और सब्जियों पर हरा धनिया बुरक कर मिलाएं. थोड़े हरे धनिया और अदरक के लच्छों से सजाएं.