किवी ब्रेड का हल्वा

किवी ब्रेड का हल्वा

35 Minute.
• कीवी ४
• ब्राउन ब्रेड स्लाइस ८
• चीनी ३/४ कप
• घी २ बड़े चम्मच
• काजू कटा हुआ१ बड़ा चम्मच
• आलमंड/बादाम कटा हुआ१ बड़ा चम्मच
• पिस्ते कटा हुआ१ बड़ा चम्मच
• इलाईची का पावडर १ छोटा चम्मच
• किशमिश १ बड़ा चम्मच
• दूध १/२ कप
• खोवा / मावा घिसा हुआ१/२ कप

• किवी को छिलकर दरदरा काटें। हॅन्ड ब्लेन्डर के जार में डालकर प्यूरी बनाएँ। एक नॉन स्टीक पैन गरम करें, उसमें चीनी और किवी की प्यूरी डालकर लगातार चलाते हुए पकाएँ जबतक मिश्रण गाढा हो जाए।

• ब्रेड स्लाइसों को टोस्ट करें, और उनके 1 इन्च के तुकडे करें। एक दूसरे नॉन स्टिक पैन में घी गरम करें, उसमें काजू, बदाम, पीस्ता और किशमिश डालकर हल्का सा भूनें।

• किवी के मिश्रण में छोटी इलायची पावडर डालकर मिलाएँ। फिर ब्रेड के तुकडे डालकर मसलते हुए मिलाएँ। अब दूध और खोआ डालकर अच्छी तरह पकाएँ। फिर भूनें काजू-बदाम घी के साथ डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। सर्विंग बाउल में डालकर परोसें।